भारत सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जांच के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन किया. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व राज्यसभा एलओपी गुलाम नबी आज़ाद और अन्य को समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 18 से 22 सिंतबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि इस विशेष सत्र के दौराम मोदी सरकार 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल संसद पटल पर पेश कर सकती है. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव करवाने को लेकर सत्र के दौरान ऐलान किया जा सकता है.