One Nation-One Election: 'एक देश-एक चुनाव' की तैयारियों के ऐलान के बीच अब पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का आइडिया संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बोले राहुल
कांग्रेस नेता ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "इंडिया, जोकि भारत है, यह राज्यों का एक संघ है. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का आइडिया संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है." यह पहला ऐसा मौका है जब राहुल गांधी ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है.
कांग्रेस मनाएंगी 'भारत जोड़ो यात्रा' की पहली वर्षगांठ
उधर, कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी 7 सितंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर के सभी जिलों में 'भारत जोड़ो यात्रा' आयोजित करेगी. बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से अपनी पहली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआ की थी. इस दौरान वह कई राज्यों से होते हुए पैदल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे थे.
केंद्र सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 'एक देश-एक चुनाव' की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. कानून मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी के सदस्यों के नामों का भी घोषणा की जा चुकी है.