One Nation-One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन यानी देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की अध्यक्षता वाली हाईलेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को सौंप दी है. 18,000 पेज की ये रिपोर्ट आठ खंडों में है. जानकारी के मुताबिक, इस समिति ने एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए एक ठोस मॉडल की सिफारिश राष्ट्रपति से की है. इसमें Single Voter List पर भी फोकस रखा गया है.
पहले लोकसभा-विधानसभा का चुनाव हो
One Nation-One Election पर कोविंद समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. जिसमें सिफारिश की गई है कि, 'पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हों' दूसरे चरण में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और पंचायत के चुनाव करवाए जाएं. और नगर निकाय और पंचायत के चुनाव लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव होने के 100 दिन के अंदर ही हो जाएं.
2029 में होगा एक देश-एक चुनाव ?
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति के एक सदस्य ने बताया है कि इस पैनल ने 2029 में देश में एक साथ चुनाव कराने का सुझाव दिया. जिसपर चर्चा की जाएगी.
18,000 पन्नों की रिपोर्ट तैयार !
लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं को लेकर बनी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी है.
ये भी पढ़ें: CAA: 'चोरी और रेप करेंगे...' Kejriwal के बयान पर भड़के हिंदू शरणार्थी...घर के बाहर कर दिया हंगामा