Letter to PM Modi: देश में विभिन्न मुद्दों को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच 108 पूर्व राजनयिकों ने मोदी सरकार पर नफरत की राजनीति (politics of hate) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इन राजनयिकों ने बकायदा पीएम नरेंद्र मोदी (Pm modi) के नाम खुला खत ( Open letter) लिखा है...जिसमें उन्होंने लिखा कि इस माहौल में आपकी चुप्पी समाज में बहुत बड़े खतरे को जन्म दे सकती है.
"पीएम सबके विकास वाले वादे को दिल से पूरा करें"
चिट्ठी में अल्पसंख्यक समाज खास तौर पर मुस्लिम समाज का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों और महीनों में कई राज्यों - असम, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर मुसलमानों के प्रति नफरत एवं हिंसा में बढ़ोतरी ने एक भयावह नया रुप हासिल कर लिया है. पत्र में कहा गया है कि दिल्ली को छोड़कर इन राज्यों में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में पुलिस पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है.
दिनभर की खबरों के यहां क्लिक करें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित 108 लोगों के दस्तखत
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव सुराजा सिंह, पूर्व गृह सचिव जे के पिल्लई, दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेट्री टीकेए नायर समेत 108 लोगों ने इस चिट्ठी पर दस्तखत किए हैं. चिट्ठी में लिखा गया है- हमारे देश के संस्थापक नेताओं द्वारा बनाई गई संवैधानिक इमारत को गिराया जा रहा है. उन्हें इस बात पर गुस्सा और पीड़ा है इसलिए वो अपनी बात रखने और अपना दु:ख व्यक्त करने के लिए मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: ज्वालामुखी की तरह धधकी भलस्वा लैंडफिल साइट, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट