Manish Sisodia On BJP: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) BJP पर लगातार हमलावर हैं. सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिसोदिया ने BJP पर विधायक खरीदने की साजिश (Conspiracy to buy MLA) का आरोप लगाया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 43 विधायकों के लिए 1075 करोड़ रुपया रखा हुआ है. उन्होंने एक ऑडियो टेप भी सुनाई. जिसमें कथित तौर पर AAP विधायकों को खरीदने के लिए BJP की कोशिश पर चर्चा की गई थी.
Jharkhand News:आपस में भिड़ गए पूर्व सीएम रघुवर दास और MLA सरयू राय के समर्थक
एक विधायक का 25 करोड़
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में AAP के 43 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 27 अक्टूबर को स्वामी रामचंद्र भारती, सिमैया और नंद किशोर 100 करोड़ रुपये के साथ पकड़े गए थे. आरोप है कि ये तीनों तेलंगाना राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) के चार विधायकों के साथ डील कर रहे थे. सिसोदिया ने कहा कि ये जो बार-बार ऑडियो में नाम ले रहा है संतोष जी और शाह जी, ये कौन है ? अगर ये अमित शाह हैं तो फिर बड़े ख़तरे की बात है कि देश का गृहमंत्री (Home Minister Amit Shah) इस तरह विधायकों को खरीद रहा है. इसकी ED, CBI जांच होनी चाहिए. हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जब AAP नेता भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले CM अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य नेता ऐसे आरोप लगा चुके हैं.
Uniform Civil Code पर गुजरात ने बनाई कमेटी, विधानसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला