Sting Operation Sheeshmahal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सरकारी बंगले के सौंदर्यकरण (Renovation) पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए हैं. एक टीवी चैनल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) शीश महल के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है. स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक, CM के आवास में 8-8 लाख रुपये का एक पर्दा लगाया गया और कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया.
एक करोड़ से ज्यादा के मार्बल वियतनाम से मंगाया गए. इस स्टिंग के सामने आने के साथ ही बीजेपी हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना के समय केजरीवाल अपने बंगले को चमका रहे थे. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 2020 से 2022 के कोविडकाल में जब पूरी दिल्ली जान बचाने के लिए लड़ रही थी तो सीएम केजरीवाल अपने घर के सौंदर्यकरण में बिजी थे. ऐसे आम आदमी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है.
वहीं, आप सांसद और पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि जिस घर में केजरीवाल रहते हैं वह 1942 में बना था. घर के अंदर से लेकर बेडरूम तक छत से पानी टपकता था. दूसरे सीएम और पीएम से तुलना करें तो सीएम शिवराज के आवास पर चूना रगड़ाई पर 20 करोड़ खर्च हुआ। पीएम मोदी के आवास को बनाया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ है.