Opposition Meeting: अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मौजूदा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सभी विपक्षी नेता बेंगलुरु में एकत्र हो चुके हैं. कार्यक्रम तय करने को लेकर सोमवार को विपक्षी नेताओं के लिए रात्रिभोज आयोजन किया गया है. बता दें कि रात्रिभोज एक पंचसितारा होटल में आयोजित किया गया हैं. इस कार्यक्रम को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आयोजित किया गया हैं.
इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं.
यहां भी क्लिक करें: NDA Meeting: विपक्षी एकता के जवाब में NDA करेगी शक्ति प्रदर्शन, नड्डा बोले- 38 दल बैठक में होंगे शामिल
बता दें कि मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल शरद पवार होंगे. मंगलवार को विपक्षी नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिये रणनीति पर औपचारिक तथा विधिवत रूप से चर्चा करेंगे.
बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों की बैठक का जबाव देने के लिए बीजेपी ने 18 जुलाई यानि मंगलवार को NDA की बैठक बुलाई है. अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बैठक में 38 दल शामिल होंगे.