'मोदी सरनेम' (Modi Surname) मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जमानत (Bail) मिलने के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया (Opposition parties reaction) सामने आई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि डरी हुई सत्ता की मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी (Rahul gandhi) की आवाज को दबाने की कोशिशि कर रही है. मेरे भाई हमेशा लोगों की आवाज को उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.
Rahul gandhi: सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की सधी हुई प्रतिक्रिया, कहा- सत्य मेरा भगवान है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है. अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन इस निर्णय से असहमत हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने कहा, इस खूबसूरत देश को बर्बाद होने से रोकने की लड़ाई आसान नहीं है. एक शेर है कि- ‘ये तो बस सर ही मांगता है मियां, इश्क पर कर्बला का साया है…’ राहुल गांधी को हिंदुस्तान से इश्क है.