Opposition March: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के मुद्दे को लेकर बुधवार को विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर रहा. 17 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर संसद भवन से दिल्ली के ईडी दफ्तर तक मार्च (March) निकाला, एनसीपी और टीएमसी ने इस विरोध मार्च में हिस्सा नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: MP Borewell: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम की मौत, बाहर तो निकाल लिया गया पर बचाया ना जा सका
हालांकि विजय चौक पर दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते इन्हें रोक दिया..जिससे नाराज सांसदों ने वहीं नारेबाजी शुरू कर दी फिर कुछ देर बाद संसद की ओर लौट गए. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे ने कहा कि 200 सांसदों को रोकने के लिए 2000 पुलिस वाले लगाए गये हैं. RJD अध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अडानी नाम का व्यक्ति जेल के अंदर होगा. शिवसेना नेता संजय राउत बोले ये मार्च जरूरी है. वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार जानती है कि अगर उन्होंने हमारी JPC की मांग को मान लिया तो जनता के सामने बीजेपी के भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी.