पटना (patna) के बाद बेंगलुरु (bengaluru) में अब विपक्षी एका (opposition meet) की कवायद की जा रही है. 17-18 जुलाई को विपक्ष की बैठक होने वाली है. इस बैठक में 24 राजनीतिक दल शामिल होंगे. एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) वो नए राजनीतिक दल हैं जो बैठक में शामिल होने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी.
के.सी. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया कि पटना में विपक्ष की सफल मीटिंग के बाद हम अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में करेंगे.
उन्होने कहा कि फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को पराजित करने तथा देश को आगे ले जाने वाले एक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के अपने संकल्प को लेकर अडिग हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत 15 से अधिक विपक्षी दलों ने गत 23 जून को पटना में बैठक की थी जिसमें उन्होंने भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी.
Another leopard died: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते 'तेजस' की मौत, 4 महीने में 3 शावकों समेत 7 मरे