पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली केंद्र की एनडीए सरकार (NDA government) को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों का महामंथन 23 जून को पटना में होनेवाला है. इससे पहले पार्टियां अपने अपने हिसाब से भावी प्रधानमंत्री से जुड़ा पोस्टर लगा रहे हैं.
बैठक के लिए तमाम राजनेता जिस रूट से गुजरनेवाले हैं, वहां आम आदमी पार्टी का एक पोस्टर लगा है जिसमें अरविंद केजरीवाल को भावी पीएम बताया गया है.
इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ स्लोगन लिखा गया है जिसमें उन्हें पीएम मोदी का खासम खास बताया गया है. ऐसा ही एक पोस्टर राहुल गांधी के समर्थन में बिहार विधानसभा के सामने लगाया गया है जिसमें राहुल को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.
ये कांग्रेसी विधायक का पोस्टर है. हालांकि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के समर्थन में कांग्रेस के पटना स्थित कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा है उसमें उनका पटना पहुंचने पर स्वागत से जुड़ा है.
Minimum Pension in NPS: एनपीएस में मिल सकती है न्यूनतम 45% पेंशन, नियम बदलने पर काम कर रही सरकार
बिहार के सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू ने भी पोस्टर लगवाए हैं, लेकिन पोस्टर में नेताओं का स्वागत किया गया है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंच रहे हैं जिनके स्वागत से जुड़ा पोस्टर लगा है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष खरगे का स्वागत किया गया है.
ममता बनर्जी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे का स्वागत पोस्टर है. केसीआर और अखिलेश यादव समेत दूसरे नेताओं का भी स्वागत पोस्टर लगाया गया है. इन पोस्टर्स की खासियत है कि इनमें स्वागत के अलावा कोई संदेश नहीं लिखा गया है