Opposition Party Meet: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर एआईएमआईएम (AIMIM ) ने बड़ा हमला बोला है. पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि वो उनके लिए 'सायासी अछूत हैं."
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को मुसलमानों का वोट (muslim vote) तो चाहिए लेकिन मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा भी मेन मुद्दा यही है कि किसी भी तरह बीजेपी को हराएं और (2024 Lok Sabha Elections) 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री न बनें.
उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक में ऐसे लोग शामिल हुए जो कभी भाजपा के साथ रह चुके हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीडीपी की मुखिया महबूबी मुफ्ता का नाम लिया.
ये भी पढ़ें: 2024 में फिर बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार, पीएम के नेतृत्व पर घटक दलों ने जताया विश्वास
दराअसल 17 और 18 जुलाई को विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए मंगलवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA)’ नाम से नए गठबंधन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह ‘इंडिया’ 2024 में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित करेगा.
बता दें कि विपक्ष की हुई दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को नहीं बुलाया गया था.