Opposition Meeting: बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal)समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. ये फैसला केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद लिया गया है. आप नेता राघव चड्ढा ने रविवार को बताया कि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी. पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में ये फैसला लिया गया है.
बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal), भगवंत मान और संजय सिंह (sanjay singh) सोमवार शाम को बंगलुरु जाएंगे. दरअसल, बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को बैठक का आयोजन होना है. इसमें अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर फैसला लिया जाएगा.
राघव चड्ढा (raghav chadha) ने बताया कि आम आदमी पार्टी की बैठक में विस्तार से हर पहलू पर चर्चा हुई. दिल्ली का जो काला अध्यदेश है, ये साफ तौर पर देश विरोधी कानून है. हर शख्स और पार्टी जो इस देश से प्यार करता है वो इस अध्यादेश का विरोध करेगी और इसे हराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, अपना योगदान देगी. उन्होंने कहा कि इस कवायद में आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) के राष्ट्रीय संयोजक अऱविंद केजरीवाल ने देश की तमाम बड़ी पार्टियों से देश विरोधी कानून को सदन के अंदर हराने के लिए समर्थन मांगा है.