Opposition Meeting: मोदी सरकार के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में रणनीति बनाने के लिए आज बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक है, जिसमें शामिल होने तमाम विपक्षी नेता (Opposition Leaders) पहुंच रहे हैं.
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शुक्रवार को पटना पहुंचे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद उनका स्वागत किया. इसके अलावा और NCP अध्यक्ष शरद पवार, CPI (M) नेता सीताराम येचुरी भी पटना पहुंच गए हैं.
रवाना होने से पहले खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम सभी बीजेपी के खिलाफ एक साथ लड़ना चाहते हैं और हमारा एजेंडा बीजेपी सरकार को हटाना है.
इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला पटना आज सुबह पटना पहुंचें है, जबकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही पटना पहुंच चुके हैं.