INDIA Mumbai Meeting: पटना और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में होने वाली विपक्ष गठबंधन इंडिया की बैठक को लेकर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बुधवार को पीसी की. इस दौरान बैठक को लेकर सभी तैयारी पूरी होने की जानकारी दी.
यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस दौरान शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि इस मीटिंग में छह राज्य के मुख्यमंत्री और सभी नेता जो बेंगलुरु और पटना में आए थे, वो सभी आएंगे. बैठक में 28 दलों के नेता शामिल होंगे.
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि जैसे-जैसे इंडिया गठबंधन आगे बढ़ेगा गैस फ्री में देने लगेंगे. 9 साल में बहनों की याद नहीं आई. यह सरकार खुद गैस पर है.