Opposition Meeting in Patna: पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर हैदराबाद (Hydrabad) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उस बैठक में शिवसेना (Shivsena) है. क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के CM हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का बीजेपी का समर्थन किया था. उस बैठक में नीतीश कुमार हैं जो NDA के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं. हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बने लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहे हैं.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में करीब 15 पार्टियों के नेताओं ने पटना में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने के लिए बैठक की. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमनत सोरेन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, लेफ्ट नेता सीताराम यचुरी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आरजेडी नेता लालू यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं.