Opposition Meeting: मुसीबत में पवार! फिर भी मानसून सत्र से पहले होगी विपक्षी दलों की बैठक

Updated : Jul 03, 2023 15:20
|
Editorji News Desk

Opposition Meeting: शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बावजूद लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली विपक्षी दलों की दूसरी बैठक संसद सत्र से पहले होगी. इसकी तारीख तय हो गई है. कांग्रेस पार्टी नेता केसी वेनुगोपाल ने ट्वीट कर बताया कि विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में होगी.

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने कहा था कि विपक्ष की बैठक होगी और पूरी एकजुटता के साथ होगी.  इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. रविवार को एनसीपी में हुई बगावत के बाद यह बैठक टाले जाने की आशंका जताई जाने लगी थी.

बीते 23 जून को पटना में हुई बैठक में सभी गैर एनडीए दलों के एक साथ होकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी थी.
पटना में हुई पहली बैठक में यह तय हुआ था कि अगली बैठक 10 जुलाई को शिमला में होगी. लेकिन इसे टाल दिया गया था. बाद में इसके लिए बेंगलुरू को चुना गया था जिसके लिए 13-14 जुलाई की तारीख बताई जा रही थी.

लेकिन एनसीपी में बगावत के बाद यह आशंका जताई जाने लगी थी कि बेंगलुरू बैठक भी कैंसिल कर दी गई है. लेकिन मनोज झा ने स्पष्ट किया है कि बैठक भले ही एक-दो दिन देरी से हो, लेकिन यह तय है कि बैठक संसद के मौनसून सत्र से पहले होगी. अब कांग्रेस पार्टी नेता केसी वेनुगोपाल ने ट्वीट कर 17-18 जुलाई की तारीख तय होने की जानकारी दे दी है.

रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (nationalist congress party) के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत पवार (ajit pawar)और प्रफुल्ल पटेल समेत पार्टी के दो दर्जन से अधिक विधायकों शिंदे सरकार को समर्थन देने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक कैंसिल हो गई है.

लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा (rjd leader manoj jha) ने कहा है कि विपक्ष की बैठक होगी और पूरी एकजुटता के साथ होगी.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई थी. इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के नेता पहुंचे थे. जिनमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और एमके स्टालिन समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए थे.

Opposition Meeting

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?