Opposition Meeting: विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने पर दिल्ली के बाराखंभा थाने में शिकायत दर्ज हो गई है. ये शिकायत एडवोकेट अवनीश मिश्र (Advocate Avanish Mishra) ने की है. शिकायत करने वाले शख्स का आरोप है कि INDIA नाम का प्रयोग विपक्ष राजनीत फायदे के लिए नहीं कर सकता. सख्श ने आरोप लगाया है कि ऐसा करने से उसकी भावनाएं आहात हुई है.
Opposition Meet: विपक्ष के नए गठबंधन का नाम 'INDIA', बेंगलुरु में हो रही बैठक में फैसला
बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने बुधवार को बेंगलुरु में 26 दलों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में में बताया गया कि हमारे संगठन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस यानी की इंडिया' होगा. जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. उधर विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अंग्रेजों ने देश का नाम ‘इंडिया’ रखा था और ‘‘औपनिवेशिक विरासतों’’ से राष्ट्र को मुक्त करने के लिए लड़ना चाहिए.
बता दें ये शिकायत कुल 26 विपक्षी दलों के खिलाफ दर्ज की गई है जिसमे कांग्रेस, आप , जेडीयू, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग है.