Opposition Parties Meeting in Patna: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 23 जून को होने वाली विपक्ष दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting) को लेकर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन (MK Stalin) गुरूवार शाम पटना पहुंच चुके हैं. वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) बैठक में शामिल होंने के लिए पटना पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal), पंजाब सीएम भगवंत मान भी पटना पहुंच चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बैठक के लिए पटना पहुंच चुकी हैं.
विपक्षी नेताओं से मिले सीएम केजरीवाल
विपक्षी दलों के नेताओं के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनसे मिलने पहुंचे. होटल चाणक्य में नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इससे पहले नीतीश कुमार ने पटना सर्किट हाउस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, और स्टेट गेस्ट हाउस में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की.
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दलों की ये बैठक हो रही है. जिसकी मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार कर रहे हैं. नीतीश कई महीनों से अलग-अलग दलों के नेताओं से मिल रहे हैं, और सबको बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर रहे हैं.
AAP ने दी धमकी
इस बीच विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने एक शर्त रखते हुए बहिष्कार की धमकी दे डाली है. सबसे पहले अध्यादेश पर चर्चा चाहने वाली 'आप' ने कहा है कि यदि शुक्रवार तक कांग्रेस पार्टी ने अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन का ऐलान नहीं किया तो वह बैठक का बहिष्कार कर देगी.