अडानी ग्रुप (Adani group crisis) के खिलाफ लगाए गए हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के आरोपों पर विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले विपक्षी दलों ने अडानी ग्रुप और अन्य मुद्दों पर रणनीति के लिए ससंद में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के चैंबर में उनसे मुलाकात की. प्रदर्शन कर रहे नेताओं के हाथों में एक बैनर भी था जिस पर लिखा था कि अडानी स्कैन्डल की जांच उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की निगरानी में हो. वहीं देशभर में विपक्ष LIC और SBI के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रहा है.
प्रदर्शन में जिन राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया उनमें कांग्रेस, AAP, BRS, JDU, सपा, शिवसेना, NCP और RJD शामिल रहे. इससे पहले भी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही स्थगित हुई थी.