तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ ED की कार्रवाई से विपक्षी दल खफा हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र बीजेपी के तीन नेताओं के खिलाफ ED को सबूतों के साथ शिकायत की है लेकिन उन पर कार्रवाई तो दूर, मेरी शिकायतों का रिप्लाई तक नहीं दिया जा रहा है. उन लोगों के खिलाफ ईडी कोई कदम क्यों नहीं उठा रहा है.
ये भी देखें । Senthil Balaji Arrested: ED की हिरासत में फूट-फूटकर रोने लगे तमिलनाडु के मंत्री, ICU में करना पड़ा भर्ती
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम सेंथिल बालाजी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उनकी हेल्थ कंडीशन के बावजूद उन्हें हिरासत में लिया जाना मानवता के खिलाफ है और ईडी के काम करने के तरीके पर सवाल उठाता है. ये गिरफ्तारी विपक्ष पर हो रहे लगातार हमलों का ही हिस्सा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक उत्पीड़न बताया है. वहीं तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कहा कि जब सेंथिल बालाजी ED के कह चुके थे कि वो जांच में सहयोग करेंगे तब उन्हें क्यों टॉर्चर किया गया. हम साफतौर पर देख सकते हैं कि जिन्होंने भी ईडी अधिकारियों को भेजा, उनके इरादे गलत थे. डीएमके इस तरह की गतिविधियों से डरने वाली नहीं है.
विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने इस मामले पर विक्टिम कार्ड खेले जाने का आरोप लगाया है.