उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विपक्ष आज अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है. विपक्षी दलों के नेताओ की आज दोपहर 3 बजे बैठक है. दरअसल केन्द्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसके बाद विपक्षी दल उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने पहले ही बता दिया है कि वो अपनी पार्टी से उम्मीदवार नहीं उतारेगी. कांग्रेस का कहना है कि वो फिलहाल पार्टी से उम्मीदवार को लेकर विचार नहीं कर रही है. इससे पहले शनिवार को एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक भरे जा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 22 जुलाई है जबकि उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी. वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी और चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ पर ही BJP ने क्यों लगाया दांव? क्या इन वजहों से बने मोदी-शाह की पसंद!
Landslide: रूद्रप्रयाग में भूस्खलन से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद, भरभरा कर गिरा पहाड़