राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने और अडानी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा और विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहेगा. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने सुबह 10 बजे से विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.
इसके अलावा कांग्रेस बुधवार से ही मोदी सरकार के खिलाफ जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का शुरुआत करेगी जो 8 अप्रैल तक चलेगा. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तानाशाही के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने देशव्यापी सत्याग्रह का फैसला किया है.