Tawang Faceoff: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग क्षेत्र में बीते 9 दिसंबर को हुए भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प (Violent clash between Indian and Chinese soldiers) को लेकर राजनीति गरमा गई है. मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर संसद में विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. इधर राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि "तवांग में हुई झड़प के दौरान दोनों तरफ से कुछ जवान घायल हुए हैं. मै सदन को बताना चाहता हूं कि हमारा कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ है और न ही गंभीर रूप से घायल हुआ है."
तवांग झड़प पर बोले रक्षा मंत्री- दोनों तरफ के सैनिक घायल, हमने चीनियों को खदेड़ा
रक्षामंत्री के इस बयान पर स्पष्टीकरण की अनुमति न मिलने पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. वहीं इस पुरे मुद्दे पर उपसभापति की तरफ से कहा गया कि अतीत के कई उदाहरण हैं जब संवेदनशील विषय को देखते हुए स्पष्टीकरण नहीं पूछे गए थे.