Opposition Unity: 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना (patna) में 12 जून को विपक्ष की बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें कई गैर-BJP दलों के बड़े नेता शामिल होंगे. लेकिन कांग्रेस (Congress) की तरफ से कौन इसमें शामिल होगा इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है. काग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि पटना में होने वाली बैठक में कांग्रेस पार्टी भाग लेगी, लेकिन हमारी तरफ से कौन भाग लेगा, ये तय किया जाना बाकी है.
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. 12 जून को होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के अलावा अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन (Akhilesh Yadav, Uddhav Thackeray, Sharad Pawar, Arvind Kejriwal, Hemant Soren) सहित कई राज्यों के क्षेत्रीय दलों के नेता शामिल हो सकते हैं.