Opposition Unity: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद तेज हो गई है. गुरुवार को इसी कड़ी में NCP अध्यक्ष शरद पवार ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.
खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक के बाद तीनों नेताओं ने विपक्ष के एकजुट होने की बात कही. राहुल गांधी बोले कि हम सब एकजुट हैं. खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम साथ लड़ने को तैयार हो रहे हैं. वहीं, शरद पवार बोले कि ममता और केजरीवाल से भी बात होनी चाहिए. हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सबको साथ लेकर आगे चलेंगे.
इससे पहले बुधवार को विपक्षी एकता को लेकर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.