TMC ने अपने नेताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नेताओं की गिरफ्तारी के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारा 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के बाहर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहा था और तभी गृहमंत्री अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की...जब भी हम अपने अधिकारों की मांग के लिए राजधानी जाते हैं, तो हमारे प्रतिनिधियों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाता है, हम इस कठोर व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं... हम आपको विश्वास दिलाते हैं, आप जितना हमें दबाने की कोशिश करेंगे, विरोध की आवाज उतनी ही तेज होगी.
बता दें कि दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे TMC प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया था. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चुनाव आयोग के बाहर से हटा दिया गया. इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरन पुलिस बस में बैठाया गया. इस दौरान TMC नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के दस सदस्य 24 घंटे EC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन पर बैठे थे.
TMC Leaders Detained: TMC नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, EC के बाहर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन