अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि केंद्र सरकार में हिम्मत है तो वह चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करे. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(home minister amit shah) पर जमकर हमला बोला. अमित शाह के ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बीच 'अंडरस्टैंडिंग' के दावे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आप (अमित शाह) दर्द क्यों महसूस करते हैं, अगर स्टीयरिंग मेरे हाथ में है?" उन्होंने कहा कि मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए और वह (अमित शाह) कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है. स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, तो आपको दर्द क्यों होता है?
गौरतलब है कि बीते 23 अप्रैल को कर्नाटक के चेवेल्ला में भाजपा की 'संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi)और केसीआर के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एक सरकार, जिसका स्टीयरिंग व्हील मजलिस (ओवैसी) के पास है, वह कभी भी तेलंगाना नहीं चला सकती है. हम मजलिस से डरते नहीं हैं, मजलिस आपके (बीआरएस) के लिए मजबूरी है, बीजेपी के लिए नहीं. तेलंगाना की सरकार को राज्य के लोगों के लिए काम करना चाहिए, ओवैसी के लिए नहीं.
वहीं, तेलंगाना के संगारेड्डी (sangareddy in telangana) में एक जनसभा को संबोधित करते हु ओवैसी ने कहा भाजपा नेता बंदी संजय कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के पुराने शहर (telangana's Old city)के बजाय उन्हें चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike on China) करनी चाहिए.
साल 2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, बंदी संजय ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (TRS) और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी, रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी मतदाताओं की मदद से हैदराबाद निकाय चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि "जीएचएमसी चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्याओं के मतदाताओं के बिना आयोजित किए जाने चाहिए. हम चुनाव जीतने के बाद पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे."