Owaisi on Viral Video: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उस वायरल वीडियो को ध्यान भटकाने वाला और भाजपा का प्रोपगैंडा (BJP Propaganda) बताया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक भाषण के दौरान हिंदुओं को चेतावनी दी. ओवैसी ने कई ट्वीट्स के साथ अपनी स्पीच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, भाजपा के लोग उनके 45 मिनट के भाषण से 1 मिनट का एडिटेड वीडियो निकाल कर इसलिए दिखा रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान हरिद्वार के नरसंहार वाले भड़काऊ बयानों से मोड़ा जा सके.
ओवैसी ने कहा कि उन्होंने यूपी पुलिस के उन लोगों को चेतावनी दी है जो 80 साल के बुजुर्ग को दाढ़ी पकड़ कर खींच रहे हैं, मुसलमानों पर जुल्म कर रहे हैं, उनपर फर्जी केस बना रहे हैं. ओवैसी बोले कि, भाजपा वालों ने पुलिस वाली लाइन एडिट कर हटा दी ताकि लोगों को भड़काया और बरगलाया जा सके.
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा- 'आप वीडियो में देख सकते हैं कि मैं कानपुर के उन पुलिस वालों को कह रहा था जो ये सोचते हैं कि मोदी-योगी के नाम पर वो मुसलमानों पर अत्याचार करते रहेंगे. ओवैसी बोले कि मैंने पुलिस के अत्याचारों को लेकर बात की थी, मैंने कहा था कि हम पुलिस के अत्याचारों को याद रखेंगे... क्या यह आपत्तिजनक है?'
कानपुर में 12 दिसंबर को दिए गए उनके भाषण का एक छोटा सा अंश भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को खूब शेयर किया, और ओवैसी की तुलना जिन्ना से कर डाली.
दरअसल हरिद्वार (Haridwar Video) के धार्मिक सम्मेलन में कुछ साधुओं ने मुसलमानों को लेकर लोगों को भड़काया, उनका नरसंहार करने की बातें कहीं, जिसपर ओवैसी समेत देश दुनिया के लोग सख्त आपत्ति जता रहे हैं, लेकिन अबतक सरकार ने आयोजकों और भड़काऊ भाषण देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Haridwar में नरसंहार के लिए उकसाने वालों पर Cong, RJD और AAP बरसी, प्रियंका ने कहा- जल्द हो सख्त कार्रवाई