Asaduddin Owaisi On Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को घेरा है. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनंतनाग और राजौरी में हमारे जवानों की जिंदगियों के साथ खेल खेला जा रहा है, और सरकार बिलकुल खामोश है. ओवैसी ने पीएम मोदी पर उदासीन होने का आरोप लगाया.
ओवैसी ने आगे कहा कि, "कश्मीरी पंडितों, भारतीय सैनिकों के साथ राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है, और हमारे लोग मारे जा रहे हैं. क्रिकेट मैच से पहले इस खेल को खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी विपक्ष में होते तो इसी तरह से चुप रहते?.
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा कि पुलवामा हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया, लेकिन उसके बाद हमारे कर्नल, डिप्टी एसपी मारे गए. अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे?.