Paliament Session: नए संसद में पहले दिन बोलते हुए सबसे बड़े विपक्षी दल अधीर रंजन के बयान पर बवाल हुआ है उन्होने सदन में हिन्दुत्व को लेकर बयान दिया.
उन्होने कहा कि अब सदन में हिन्दुत्व की चर्चा तो होती है, अब क्या हम हिन्दीत्व पर आ भी चर्चा करेंगे?. उनके भाषण के दौरान लोकसभा में हंगामा होने लगा.
कई सदस्यों ने स्पीकर ओम बिरला से उन्हें बैठाने की मांग करने लगे. लेकिन स्पीकर उन्हें लगातार अपनी बात खत्म करने के लिए कहते दिखे. उस दौरान ओम बिरला ने कहा कि आज का दिन महिला आरक्षण पर बोलने का है. बाकि मुद्दे पर बाद में अपनी राय आप रख सकते हैं.
New Parliament: 'देश के विकसित बनने की राह में कई चुनौतियां'...कांग्रेस का केंद्र पर हमला