महाराष्ट्र की सियासत में नए कयास लगाए जा रहे हैं, इसकी वजह मुंडे परिवार है. गोपीनाथ मुंडे की दोनों बेटियां पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे गुरुवार को शरद पवार के साथ मंच साझा करने जा रही है. वो नेत्र चिकित्सालय के एक कार्यक्रम में एनसीपी सुप्रीमो के साथ नजर आएंगी. बीजेपी का कोई और नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहा है.
ऐसे में उनकी मौजूदगी की खबरों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. बता दें कि काफी वक्त से पंकजा और प्रीतम मुंडे बीजेपी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हैं. इस कार्यक्रम में आदित्य ठाकरे और धनंजय मुंडे भी शामिल होने वाले हैं. बता दें कि धनजंय, पंकजा और प्रीतम मुंडे के चचेरे भाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार ये बात सामने आ रही है कि पंकजा और प्रीतम के बीजेपी के साथ मतभेद हैं. बीते साल केंद्र में जब कैबिनेट का विस्तार हुआ था, उसमें प्रीतम मुंडे को मंत्री पद मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. ऐसा न होने के बाद दोनों ने मुंबई में ताकत दिखाई थी.
ये भी पढ़ें: Akhilesh on Gyanvapi Row: सपा प्रमुख बोले, कभी अंधेरे में मूर्तियां रख दी थीं, BJP कुछ भी कर सकती है...