Pannun: भारत का मोस्ट वॉन्टेंड आतंकियों की सूची में शामिल खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के टुकड़े कर कई देश बनाना चाहता है, एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले ये जानकारी सामने आयी है.
पन्नू पर राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के डोजियर से मिली जानकारी का हवाला देते हुए, समाचार आउटलेट ने कहा कि पन्नू ने ऑडियो संदेशों के माध्यम से भारत की अखंडता को चुनौती दी है और उसका इरादा कश्मीर के लोगों के लिए एक अलग देश बनाने और मुसलमानों के लिए एक अलग देश बनाने का है, जिसका वह नाम रखना चाहता है - रिपब्लिक ऑफ उर्दूस्तान.
प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन का प्रमुख पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की वजह से 2019 से भारत सरकार के रडार पर है.
हाल ही में उन्होंने एक अन्य खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा में भारतीय राजनयिकों और अधिकारियों के साथ साथ वहां रह रहे हिन्दुओं को धमकी दी थी.
गौरतलब है कि एनआईए ने हाल ही में चंडीगढ़ और अमृतसर में पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया था
NIA ने बनाया नया डोजियर, गुरुपतवंत सिंह पन्नू का नाम भी शामिल