Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के माता-पिता उनसे मिलने असम के डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे. उनके हाथ में बेटे की लोकसभा में जीत का सर्टिफिकेट था जिसे वो अपने बेटे को देंगे.
अमृतपाल सिंह के जीतने का सर्टिफिकेट उनके माता-पिता ने पंजाब में स्थानीय डीएम से ले लिया है. इस मौके पर अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर कहती हैं, "मैं उन्हें (अमृतपाल सिंह) को भारी बहुमत से सांसद बनाने के लिए जनता का धन्यवाद करती हूं...वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे...सरकार को उन्हें रिहा करना होगा।" क्योंकि लोगों ने उन्हें इतना बड़ा जनादेश दिया है..."
वहीं अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह कहते हैं, "मैं उन्हें (अमृतपाल सिंह) को बड़ी संख्या में वोट देने के लिए पंजाब के लोगों को धन्यवाद देता हूं... उन्हें लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए जल्द ही रिहा किया जा सकता है... वह बचा रहे थे. उनके साथ नाइंसाफी की गई. नशे से बचा रहे थे अमृतपाल सिंह, सरकार ने फंसाया, लोगों के मन में रोष था. इसलिए लोगों ने बहुमत से जिताया. जनता ने चुनाव लड़ी और जिताया, पंजाब नशीली दवाओं के संकट से...उन्हें जेल में डालने के सरकार के कदमों के खिलाफ जनता में गुस्सा था...''