Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई और सांसदों को लोकसभा से शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. आज कुल 33 लोकसभा सांसद निलंबित किये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी के अलावा के. सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, सौगत राय, प्रतिमा मंडल, डीएमके के ए. राजा समेत कई सदस्यों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है.
'INDIA' गठबंधन की बैठक पर लालू यादव बोले- 'मोदी सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे'