राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी से बजट सत्र (joint session of parliament)की शुरुआत हुई. सदन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तो मौजूद रहीं लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (kharge), अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे.
Parliament Budget Session: 'देश में बिना डरे काम करने वाली सरकार', बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
दरअसल ये नेता श्रीनगर में बर्फबारी के कारण उड़ानों में हो रही देरी की वजह से फंस गये. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और बीआरएस के सांसद भी राष्ट्रपति के अभिभाषण से दूर रहे.