Parliament Budget Session Update: अडानी मुद्दे (Adani Issue) पर सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष (Opposition) का हंगामा जारी है. विपक्ष पूरे मामले की JPC से जांच कराने की मांग पर अड़ा है. विपक्षी नेताओं ने लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha & Rajya Sabha) में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले विपक्षी सांसदों ने अडानी स्टॉक क्रैश (Adani Stock Crash) और अन्य मुद्दों को लेकर संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
1. लोकसभा-राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा
2. दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
3. JPC गठित करने की मांग पर अड़ा विपक्ष
4. 'अडानी मामले की जांच के लिए JPC गठित हो'
5. अडानी मुद्दे को केंद्र सरकार कवर कर रही- मनोज झा
6. सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है- केसी वेणुगोपाल
7. देश में हो रही गड़बड़ी पर PM जवाब दें- खड़गे
8. हम बातचीत करने का प्रयास कर रहे- अर्जुन राम मेघवाल
9. गांधी प्रतिमा पर विपक्षी दलों के नेताओं का प्रदर्शन
10. मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई विपक्षी दलों की बैठक