BJP सांसद मोहन मंडावी और भागीरथ चौधरी ने मिसाल कायम की है. BJP सांसदों ने सत्रहवीं लोकसभा के दौरान शत प्रतिशत अटेंडेंस दर्ज की. जिसमें उनके कार्यकाल के दौरान 79 फीसदी उपस्थिति देखी गई.
मंडावी ने कहा कि लोकसभा में उनकी और भागीरथ चौधरी की सीट अगल-बगल में थीं.भारतीय जनता पार्टी के मोहन मंडावी और भागीरथ चौधरी 17वीं लोकसभा में ऐसे दो सदस्य रहे जिन्होंने पांच साल की अवधि के दौरान कुल 274 बैठकों में 100 प्रतिशत उपस्थिति का गौरव हासिल किया.
ये संयोग ही कहा जाएगा कि पहली बार लोकसभा पहुंचे इन दोनों सदस्यों को सदन में एक-दूसरे के बगल वाली सीटें आवंटित की गई थी.मोहन मंडावी ने कहा कि जो काम मुझे सौंपा गया है उसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा कर रहा हूं.
साथ ही उन्होंने बताया कि वो छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र कांकेर का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आगे मंडावी ने कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी सदन में उपस्थिति दर्ज कराई थी.
ये भी देखें: BJP में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, बोले नए राजनीतिक जीवन की शुरुआत