Monsoon Session 2022: 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. रविवार यानी 17 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई . संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है. संसद का मानसून सत्र इसलिए खास रहने वाला है क्योंकि आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग है. सत्र के दौरान 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं. सरकार इस दौरान कई विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है इनमें संसदीय समिति के समक्ष विचार के लिए भेजे गए 4 विधायक भी शामिल हैं.
रविवार को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई .इसमें ज्यादातर राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राज्यसभा में बीजेपी के नेता पीयूष गोयल और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया. प्रधानमंत्री के बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा.
इन्हें भी पढें:
Parliament Session: सर्वदलीय बैठक में PM मोदी की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस हमलावर