Monsoon Session 2022: संसद का मॉनसून सत्र जारी है. इसी बीच संसद के दोनों सदनों राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा (Lok Sabha) में जमकर हंगामा हो रहा है. इसके चलते कई बार लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है.
गुरुवार को राज्यसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. जिन 3 सांसदों को गुरुवार को संस्पेंड किया उनमें आप के सुशील कुमार गुप्ता, संदीप पाठक है.उनके अलावा निर्दलीय सांसद अजीत कुमार पर गाज गिरी है. बता दें कि अब तक राज्यसभा में 23 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.
वहीं मौजूदा मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के कुल 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. सोमवार को लोकसभा के 4 सासंदों को निलंबित किया गया. मंगलवार को राज्यसभा के 19 सासंद सस्पेंड किए गए और बुधवार को आप सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस निलंबन के खिलाफ सांसद 50 घंटे का धरना भी दे रहे हैं. बुधवार को 5 सांसदों ने संसद परिसर में ही रात गुजारी, ये धरना आज भी जारी है. बता दें कि सांसदों के निलंबन पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दिखाई. विपक्षी दलों का कहना है कि उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Hardoi News: क्लास में छात्र से हाथ दबवा रही थी टीचर, वीडियो viral होने के बाद निलंबित