Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं संसद (Parliament) जा रहा था, वहां सेक्योरिटी गार्ड (security guard) से मेरी दोस्ती है. मैनें एक सुरक्षाकर्मी से पूछा क्या कर रहे हो? उसने कहा बहुत मजा आ रहा है. मैंने अडानी के स्टॉक खरीदे (buy adani stock) हैं. उससे उसके बहुत पैसे बन रहे थे. मैंने सोचा उसके लिए वो रिस्की है, स्टॉक मार्केट बढ़ता जा रहा है. क्योंकि वो सैलरीड क्लास है. लेकिन उसे रिस्क समझ नहीं आता.
राहुल गांधी ने कहा कि विज्ञापन आते हैं कि स्टॉक मार्केट में निवेश करें. आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसमें निवेश कर रहे हैं, इसमें काफी रिस्क है.
यह भी पढ़ें: Kiren Rijiju: संसद में कानून मंत्री किरेन रिजिजू बोले- जजों की नियुक्ति में केंद्र सरकार का सीमित रोल