Opposition MP Suspended: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर चर्चा कराने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. इसके बाद दोनों सदनों के कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस सत्र में दोनों सदनों में अब तक कुल 92 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है.
राज्यसभा में हंगामे को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने आज विपक्षी दलों के 34 सदस्यों का नाम लिया. इसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने 34 सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. इसके साथ ही 11 अन्य सांसदो को भी निलंबित किया गया है। उन्हें विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. इस तरह सोमवार को राज्यसभा से कुल 45 सदस्यों को निलंबित किया गया.
बता दें कि आज लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कुल 33 लोकसभा सांसदों को निलंबित कर दिया है. इससे पहले 14 दिसम्बर को लोकसभा के 13 सदस्यों को निलंबित किया गया था.
Congress के लिंक पर क्लिक करते ही खुल रहा BJP का डोनेशन पेज, 'क्राउड फंडिंग कैंपेन' में आई दिक्कत