कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के मद्देनजर सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) के शामिल न होने पर रविवार को कड़ी आपत्ति जताई और पूछा कि क्या यह ‘असंसदीय’ नहीं है. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया.
पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा, " संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं. क्या यह 'असंसदीय' नहीं है?" बता दें कि ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए."
बजट सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में भी प्रधानमंत्री नहीं आए थे, जिसको विपक्ष ने मुद्दा बनाया था. तब बीजेपी के तरफ से कहा गया कि सर्वदलीय बैठक में कई बार मनमोहन सिंह भी नहीं आए थे.
देश-दुनिया की बाकी खबरें के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को भी संसद भवन परिसर में सत्रहवीं लोकसभा के नौवें सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में सभी नेताओं का स्वागत करते हुए बिरला ने बताया था कि सत्र 18 जुलाई, 2022 से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त, 2022 को इसके सम्पन्न होने की संभावना है. उन्होंने कहा था कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सत्र में 18 बैठकें होंगी और कुल 108 घंटे का समय उपलब्ध होगा, जिसमें सरकारी कार्य के लिए लगभग 62 घंटे उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: UP News: सावन में सरयू नदी की रेत में मिला चांदी का सवा फीट ऊंचा शिवलिंग, चमत्कार मान रहे लोग