शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने मंगलवार को लोकसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर नशे को लेकर खूब निशाना साधा. हरसिमरत ने आरोप लगाया कि मान दिन के 11 बदे भी सदन में शराब के नशे में आते थे. उन्होंने कहा कि उनके पास बैठने वाले सांसद अपनी सीट बदलने की मांग करते थे. हरसिमरत कौर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव, लेकिन यहां तो ड्रिंक करके प्रदेश चला रहे हैं.
हरसिमरत कौर ने कहा कि भगवंत मान जब बोलते थे तो सदन के कुछ सदस्य उनके पास जाकर उन्हें सूंघते थे. उस समय तो इस तरह के हालात थे और आज ये बदलाव वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. अकाली दल की सांसद कौर के ये तंज सुनकर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम सांसद ठाहके मारकर हंसते हुए नजर आए.