Tawang Clash: 'तवांग' मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी (Sonia gandhi on Tawang) ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने चीनी अतिक्रमण पर चिंता जाहिर की और कहा कि सरकार अडिग है, चीनी अतिक्रमण पर चर्चा नहीं कर रही है. सोनिया ने कहा कि चीन के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का ऐलान, अब से कांग्रेस शासित राज्यों के CM हर महीने 15 KM पैदल चलेंगे