Parliament Special Session: पीएम मोदी ने संसद के बजट सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि- 'आज चांद पर तिरंगा फहरा रहा है और शिव शक्ति प्वॉइंट नई प्रेरणा का केंद्र हैं'
पीएम ने कहा- 'मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है. शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है.'
यहां भी क्लिक करें: PM Modi: पीएम मोदी ने कहा- ये छोटा सत्र है बेहद खास, विपक्षी सांसदों से संसद में मौजूद रहने की अपील
वहीं, जी20 सफलता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि- 'जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं.