Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के भाषण पर राजनीतिक दल अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की है. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा, 'मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं जहां उन्होंने सराहना की कि शासन निरंतरता है. इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं.
बीजेपी के दो नेताओं का नाम लेकर पार्टी पर साधा निशाना
एनसीपी नेता ने कहा कि मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है, जिनसे मैं अपने संसदीय कार्यों में अत्यधिक प्रभावित रही हूं, जो भाजपा से आते हैं. मुझे अब भी लगता है कि वे सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे जिनका हम आदर करते थे. सुप्रिया सुले ने कहा कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे.
मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया
बता दें कि 18 से 22 सिंतबर के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस दौरान केंद्र सरकार कई विधेयक पेश कर सकती है. जिसमें महिला आरक्षण बिल और एक देश एक चुनाव बिल पेश किए जाने की चर्चा तेज है.