कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नई संसद में मिली संविधान की कॉपी पर सवाल उठाए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "संविधान की जो कॉपी हमें मिली उसमें सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द नहीं हैं".
न्यूज एजेंसी ANI को अधीर रंजन ने बताया कि, "संविधान की जो नई प्रतियां हमें दी गईं, उसकी प्रस्तावना में 'सोशलिस्ट सेक्युलर' शब्द गायब थे". चौधरी बोले कि, "ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जुड़े थे लेकिन मौजूदा दौर में इन शब्दों का गायब होना चिंता का विषय है".
कांग्रेस नेता ने केंद्र पर हमला साधते हुए कहा कि ये सब बड़ी चालाकी से किया गया जो सच में मेरे लिए चिंता का विषय है, जब मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो मुझे मौका नहीं दिया गया". मंगलवार को संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया जिसके बाद नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये बिल कांग्रेस के शासन के दौरान पेश हुआ था, ये लोकसभा में तो पारित हुआ लेकिन राज्यसभा में अटक गया था.
UP News: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ शाहबाज! फिर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, जानिए मामला