संसद के शीतकालीन सत्र में DMK सांसद सेंथिल कुमार के बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है.उन्होंने हिंदी भाषी राज्यों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि दूसरे राजनीतिक दलों के नेता आगबबूला हो गए. कई सांसदों ने DMK सांसद के बयान को अमर्यादित करार देते हुए उनसे माफी की मांग की.कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी सेंथिल कुमार के बयान को गलत करार दिया.
दरअसल, DMK सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने लोकसभा में मंगलवार को हिंदी भाषी राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 'भाजपा केवल हिंदी पट्टी वाले राज्यों में ही जीत दर्ज कर सकती है. इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं.
हालांकि बाद में सेंथिल कुमार एस. ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'जब मैंने सदन के अंदर बयान दिया तो उस समय गृह मंत्री और भाजपा सदस्य वहां मौजूद थे.यह कोई विवादास्पद बयान नहीं है. मैं अगली बार कुछ अन्य शब्दों का उपयोग करने का प्रयास करूंगा.'