Parliament Winter Session Full Day Update: संसद के शीतकालीन सत्र(Parliament Winter Session) के 11वें दिन लोकसभा (Lok Sabha) में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 पास कर दिया गया. वहीं नशे पर चर्चा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने जवाब दिया. इससे पहले तवांग मुद्दे(Tawang Issue) पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-Drug Menace: संसद में बोले अमित शाह- ड्रग्स से नस्लें हो रही हैं बर्बाद, सभी को साथ लड़ना होगा
आइए जानते हैं बुधवार की कार्यवाही की बड़ी बातें.
1-लोकसभा-राज्यसभा 22 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
2-लोकसभा: संविधान (ST) आदेश (5वां संशोधन) बिल पास
3-राज्यसभा:समुद्री जलदस्युता रोधी बिल 2022 पास
4-बॉर्डर से ड्रग्स आने का सवाल ही होता-अमित शाह
5-राज्यसभा: विनियोग (संख्या 4, 5) विधेयक 2022 वापस लिया गया
6- महंगाई पर है सरकार की नजर-वित्त मंत्री
7-60 दिनों में 1,60,000 kg से ज्यादा ड्रग्स जलाई-शाह
8-'निर्भया फंड योजना के तहत 157.49 करोड़ आवंटित'
9-'3 सालों में CAPFS-असम राइफल्स के 177 जवान शहीद'
10- चीन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
ये भी पढ़ें-Wilful defaulters: बैंकों का ₹92,570 करोड़ हजम करनेवाले टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स में मेहुल चोकसी सबसे ऊपर